Sunday, August 5, 2018

इस आदमी ने मंत्र पढ़-पढ़कर उगा दी 51 इंच की ककड़ी, आप भी देखिये

आपने अक्सर सुना होगा कि हमारे बड़े बुजुर्ग कहते थे कि अगर भगवान के सामने हाथ जोड़कर प्राथर्ना करों तो सारी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. लेकिन क्या आपको पता है आपकी प्रार्थना में इतनी ताकत होती है कि आप एक सब्जी को भी विश्व रिकॉर्ड तक लंबी बना सकते हो. शायद आपको समझ नहीं आय़ा होगा चलिए तो हम आपको पूरा माजरा बताते हैं…

51 इंच की ककड़ी


advertisement:


75 साल के रघबीर सिंह संघेरा ने अपने घर में किचन गार्डेन बनाया है. किचन गार्डेन छोटा सा बगीचा होता है जिसमें फल, फूल, सब्जियां उगाई जाती हैं. चार महीने पहले उन्होंने ककड़ी के चार ककड़ी के लिए बीज रोपे थे. नियमित रूप से पानी और खाद देने के अलावा वह हर दिन तीन घंटे इन पौधों के पास बैठकर प्रार्थना करते थे.

गिनीज बुक में दर्ज हो सकता है नाम

ककड़ी की लंबाई 51 इंच हो चुकी है और यह अभी भी बढ़ रही है. एक तरह से यह विश्व रिकॉर्ड बन चुका है. गिनीज बुक में दर्ज सबसे लंबी ककड़ी करीब 42 इंच है. यानी संघेरा की ककड़ी गिनीज बुक में दर्ज हो सकती है. मगर इसमें एक पेंच है. विशेषज्ञ का कहना है कि संघेरा ने जिस प्रजाति (अरमेनियन कुकुंबर) की ककड़ी उगाई है, वह पहले भी वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए रिजेक्ट हो चुकी है.

ककड़ी को गुरुद्वारे में करेंगे भेंट

हालांकि, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रवक्ता का कहना है, ‘वर्तमान में सबसे लंबे अरमेनियन कुकुंबर संबंधी कोई रिकॉर्ड दर्ज नहीं है, मगर हमारी वेबसाइट पर जाकर कोई भी नए टाइटल के लिए आवेदन दे सकता है.’रघबीर सिंह संघेरा ने कहा कि वह अपनी यह सब्जी नॉटिंगघम स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा लेकर जाएंगे जहां वह सेवा देते हैं. उन्होंने कहा, ‘गुरुद्वारा में ककड़ी दान करने से पहले इसके कुछ बीज निकाल लूंगा ताकि अगले साल फिर इसी तरह सब्जी उगाई जा सके.’

The post इस आदमी ने मंत्र पढ़-पढ़कर उगा दी 51 इंच की ककड़ी, आप भी देखिये appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2M0Php6

No comments:

Post a Comment