Sunday, August 5, 2018

इमरान के शपथ ग्रहण समारोह से आमिर ने बनाई दूरी

पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में एक्टर आमिर खान और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, गावस्कर, कपिल देव को बुलाए जाने की खबरों के बीच आमिर खान ने साफ कर दिया है कि वह पाकिस्तान नहीं जाएंगे।


advertisement:


मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में आमिर ने कहा है कि पहली बात तो यह है कि मुझे इमरान की तरफ से कोई बुलावा नहीं मिला, लेकिन अगर मुझे वहां से बुलावा भी आता तो मैं वहां नहीं जा पाता। आमिर खान ने कहा कि अभी मैं बेहद व्यवस्तता के कारण वहां नहीं जा पाऊंगा। इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

कांग्रेस के दिग्गजों के बीच राहुल दिखने लगे हैं पिता की तरह परिपक्व नेता : PHOTO

इससे पहले यह खबर आई थी कि इन चारों भारतीय हस्तियों को इमरान खान ने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि मुझे इमरान की तरफ से बुलावा मिला है, जबकि कपिल देव ने कहा है कि मुझे अभी निमंत्रण नहीं मिला है। जबकि गावस्कर की इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

The post इमरान के शपथ ग्रहण समारोह से आमिर ने बनाई दूरी appeared first on Navyug Sandesh.



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OdXCTY

No comments:

Post a Comment