देशभर में लगातार बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाएं अब थमने का नाम नहीं ले रही है और एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला गंभीर मामला राजस्थान के बीकानेर जिले में सामने आया है। यहां एक युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किया है। इस मामले में पीडि़ता ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक जिले के सदर पुलिस थाना इलाके में एक निजी कंपनी में कार्यरत युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया है।
युवती की शिकायत के बाद सदर थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म का गंभीर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीडि़त युवती ने पुलिस को बताया आरोपी युवक रंजीव कुमार यादव उसे पहले तो अजमेर ले गया और वहां जाकर उसने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीडि़ता ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इसके बाद भी आरोपी ने बीकानेर में ही उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
परन्तु जब शादी की बात को लेकर वह आरोपी युवक के घर पहुंची तो वहां उसके साथ दुर्वयवहार किया गया और घर से भगा दिया गया। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
किशोरी को अकेली देखकर कमरे के अंदर घुसा युवक और फिर किया ये गंदा काम
The post शादी का झांसा देकर प्रतिदिन युवती के साथ करता था ये काम, और फिर… appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MkvIJa
No comments:
Post a Comment