Thursday, August 16, 2018

नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ किया ये घिनौना काम

लुधियाना के समराला शहर में एक बहुत ही गंभीर मामला सामने आया है। यहां एक युवती को दो युवकों ने नौकरी का झांसा देकर बुलाया और फिर बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। सिर्फ इतना ही नहीं जब युवती ने इसका विरोध किया और चिल्लाने लगी तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की। युवती किसी तरह से उनके चंगुल से छुटी और अपनी मौसी के घर पहुंची। इसके बाद पीडि़ता के परिजनों ने थाने में युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।


advertisement:


जानकारी के मुताबिक युवती चंडीगढ़ की रहने वाली है और युवकों द्वारा नौकरी का झांसा देकर उसे समराला बुलाया गया था। पीडि़त युवती ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसे दो महीने पहले राजवीर नाम का लडक़ा मिला, जिसने बताया कि वह माइनिंग विभाग में काम करता है। उसने नौकरी लगवाने का झांसा दिया और अपना मोबाइल नंबर उसे दे दिया। कुछ दिनों बाद राजवीर ने उसे फोन कर नौकरी का झांसा देकर लुधियाना बुलाया।

जब युवती लुधियान आई तो वह राजवीर से मिलने के बाद वापस चली गई। उसके कुछ दिन बाद राजवीर ने उसे समराला बुलाया और एक अन्य युवक अमरजीत के साथ जाने के लिए कहा। जब युवती समराला पहुंची तो यहां उसे अमरजीत मिला और वह उसे अपनी कार में बैठाकर अपने घर ले गया। जहां उसने उसे नशीली पदार्थ पिला दिया।

11 वर्षीय भांजी को अकेली देखकर मामा की बिगड़ी नियत और फिर…

The post नौकरी का झांसा देकर युवती के साथ किया ये घिनौना काम appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OHEduR

No comments:

Post a Comment