Thursday, August 16, 2018

लिपस्टिक लगाने के यह फायदे जानकर हर दिन इसका इस्तेमाल करेंगी आप

आमतौर पर महिलाएं अपनी प्राकृतिक सुंदरता में इजाफा करने के लिए लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि लिपस्टिक के प्रयोग से केवल नेचुरल ब्यूटी को ही नहीं निखारा जाता, अपितु इसके अन्य भी कई लाभ हैं। तो चलिए आज हम आपको उन लाभों से अवगत कराते हैं-


advertisement:


लिपस्टिक आपके होंठों पर एक प्रोटेक्शन लेयर की तरह काम करती है और जब आप इसे लगाकर निकलती हैं तो सूरज की हानिकारक किरणें भी आपके होंठों को प्रभावित नहीं कर पाती।

आपको शायद यकीन न हो लेकिन लिपस्टिक आपके आत्मविश्वास में भी इजाफा करती है। हाल ही में हुए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।

लिप्सटिक एक मूड लिफ्टर की तरह काम करती है। जब आप इसका इस्तेमाल करती हैं तो यकीनन काफी गार्जियस दिखती हैं तथा इससे महिलाओं के मूड पर असर पड़ता है।

नाबालिग किशोरी को बहलाकर तीन युवकों ने किया ये गंदा काम

The post लिपस्टिक लगाने के यह फायदे जानकर हर दिन इसका इस्तेमाल करेंगी आप appeared first on Navyug Sandesh.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Mgz7Zy

No comments:

Post a Comment