उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही बलात्कार की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है और एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला मुरादाबाद में सामने आया है। आपको बता दे की यहां 14 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। मामला आठ अगस्त का बताया जा रहा है। इस मामले में पीडि़ता के परिजनों ने स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला दर्ज कराया था।
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और एक आरोपी को फौरन गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि अभी भी 2 आरोपी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने बताया मुरादाबाद के ठाकुद्वारा क्षेत्र से सरकड़ा परम निवासी मोहसीन गत आठ अगस्त को एक चौदह वर्षीय नाबालिग को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया था। आरोपी ने उत्तराखंड के काशीपुर और जसपुर के आस-पास के इलाके में घुमाया।
इस दौरान किशोरी की हालत बिगडऩे पर वह 9 अगस्त को उसे वापस उसके गांव छोडकर फरार हो गया था। दुष्कर्म मामले को लेकर पीडि़ता के परिजनों ने मुख्य आरोपी मोहसीन और उसके दो साथियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का गंभीर मामला दर्ज कराया था। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोहसीन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिंश दे रही है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
The post नाबालिग किशोरी को बहलाकर तीन युवकों ने किया ये गंदा काम appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2nDZhqC
No comments:
Post a Comment