Friday, August 31, 2018

कश्मीर में गिरफ्तार हुए हिजबुल के चार आतंकवादी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पुलिस ने गुरुवार को हिजबुल मुजाहिदीन के चार सक्रिय आतंकवादियों को जन सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया।


advertisement:


राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास ने बताया कि पुलिस ने हिजबुल मुजाहिदीन के चार सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। वे सभी हवाला रैकेट में लिप्त थे। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों को कोट भलवाल के केंद्रीय कारागार में रखा गया है।

आतंकवादियों की पहचान शोपियां जिले के मालदेरा निवासी सज्जाद अहमद मल्ला, राजौरी जिले के कोटती बगला निवासी मोहम्मद आरिफ, शोपियां के हिफकुरी निवासी खुर्शीद अहमद ठोकर उर्फ तुजमाल और शोपियां के ही बुन बाजार के निवासी एजाज अहमद साफी उर्फ गाजी बाबा के रूप में की गई है। मन्हास ने बताया कि चारों आतंकवादियों को राजौरी के जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने चारों को जन सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार करने का आदेश दिया।

अरुंधति राय ने कहा- मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी ध्यान भटकाने की कोशिश

The post कश्मीर में गिरफ्तार हुए हिजबुल के चार आतंकवादी appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2C3VVam

No comments:

Post a Comment