शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत के लिए कहा जाता रहा है की वे जल्दी ही ऐक्टिंग डेब्यू करेंगी। हालांकिवह अपनी फैमिली और बेटी की परवरिश में बिज़ी हो गईं। पर अब मीरा राजपूत ने एक ऐड के ज़रिए ऐक्टिंग डेब्यू किया है। कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट के इस ऐड में मीरा राजपूत मां बनने के अनुभव को साँझा करते हुए स्किन के निखार के बारे में बता रही हैं।
लेकिन यह ऐड कुछ लोगों को पसंद नहीं आया और उन्हें प्रॉडक्ट को इंडॉर्स करने के लिए ट्रोल किया गया जिसमें केमिकल हैं। सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनकी एक्टिंग की भी आलोचना की।मीरा राजपूत ने यह ऐड इंस्टाग्राम पर शेयर किया था जिस पर लोगों ने खूब कॉमेंट किए। कुछ लोगों ने लिखा कि उस प्रॉडक्ट में रैटिनॉल होता है तो फिर यह प्रेग्नेंसी के दौरान मददगार कैसे है?कुछ लोगों ने मीरा का सलाह दी के वह इस को इंडॉर्स न करें। कुछ लोगों ने उन्हें याद दिलााया कि एक बार उन्होंने कहा था कि अपनी त्वचा के लिए वह मड (mud) का प्रयोग करती हैं।फिलहाल इस ऐड के ज़रिए उन्होंने दिखा दिया है कि वह काफी कैमरा फ्रेंडली हैं और ऐक्टिंग के गुर भी उनमें मौजूद हैं। हालांकि कुछ लोगों द्वारा मीरा की ऐक्टिंग की भी आलोचना की जा रही है।
मीरा दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाएंगे आमिर खान, यह है वजह
The post शाहिद की वाइफ मीरा राजपूत को लोगों ने किया एक्टिंग के लिए ट्रोल appeared first on Navyug Sandesh.
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AS2jRt
No comments:
Post a Comment