सांप का नाम सुनते ही लोगों के हाथ-पैर फूल आते हैं. तो सोचिए अगर कोबरा सामने आ जाए तो आपका क्या हाल होगा. जब कोबरा अपना फन फैलाता है तो अच्छे-अच्छे डर के मारे पसीना छोड़ देते हैं लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विष कन्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह बड़े आराम से 1 नहीं 6 किंग कोबार को गोद में लिये बैठी है. उसके चेहरे में जरा-सी भी शिकन नहीं है. इस वीडियो को BarcroftTV ने फेसबुक पर पोस्ट किया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो के 13 मिलियन व्यूज और 7 हजार शेयर मिल चुके हैं. 3 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो पर रिएक्ट कर चुके हैं.
देखिये वीडियो
दरअसल यह विषकन्या का नाम काजोल है.यह 8 साल की बच्ची बुंदेलखंड के हमीरपुर से कुछ किलोमीटर आगे घाटमपुर गांव में रहती है. जब वह 3 साल की थी तो स्कूल छोड़ दिया ता. क्योंकि वह उनका 6 कोबरा के साथ खेलना पसंद करती थी. काजोल को ये सांप कई बार काट चुके हैं लेकिन उसके पिता उसे देसी दवाएं देकर ठीक कर देते हैं. काजोल का दिन ही कोबरा से शुरु होता है.वो कोबरा के साथ ही नाश्ता करती हैं और उनके साथ गांव में खेलने निकल जाती हैं.
काजोल के दो भाई, 6 बहने और माता-पिता उन्हीं के साथ रहते हैं. उनके घर में काजोल के इस शौक से घरवाले काफी परेशान रहते हैं. उनकी मां काजोल को स्कूल भेजना चाहती हैं लेकिन वो जाना नहीं चाहती. यही नहीं उनके पिता भी काफी परेशान रहते हैं.
The post VIDEO: जहरीले कोबरा संग खेलती है यह 8 साल की लड़की, कहते हैं लोग ‘विष कन्या’ appeared first on Navyug Sandesh.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OSmKk1
No comments:
Post a Comment