Saturday, August 11, 2018

द बुक ऑफ अनटोल्ड स्टोरीज: मनीषा कोइराला ने कहा, मुझे उम्मीद है कि बहुत सारे लोग इस पसंद करेंगे

अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने ‘द बुक ऑफ अनटोल्ड स्टोरीज’ नामक अपनी पहली किताब लिखी है। मनीषा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर अपनी किताब का पहला लुक शेयर किया था। उन्होंने लिखा, “धन्यवाद पेंगुइन इंडिया, गुर्विन चड्ढा जिन्होंने मुझे कहानी कहने के लिए प्रोत्साहित किया’..अनटोल्डा स्टोरीज’। मेरी पहली किताब और मुझे उम्मीद है कि बहुत सारे लोग इस पसंद करेंगे।”


advertisement:


उन्हें 2012 में कैंसर हुआ था और वह अपनी किताब में इसी बीमारी से लड़ने के अपने अनुभवों को लिख रही हैं। पर्दे पर मनीषा कोइराला आखिरी बार राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘संजू’ में दिखी थीं, जो अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित है।

बता दे, मनीषा कोइराला इन दिनों अपनी आगामी फिल्म प्रस्थानम की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में संजय दत्त मेन लीड में नजर आयेगे, और मनीषा कोइराला उनकी बीवी की किरदार निभाने वाली हैं. मनीषा कोइराला, म्यूजिक मास्टरों ए.आर. रहमान की रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म 99 सोंग्स भी कर रही हैं.

The post द बुक ऑफ अनटोल्ड स्टोरीज: मनीषा कोइराला ने कहा, मुझे उम्मीद है कि बहुत सारे लोग इस पसंद करेंगे appeared first on Navyug Sandesh.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OsrdJb

No comments:

Post a Comment