पिछले साल ब्लू व्हेल गेम की वजह से कई लोगों की जान गई थी. लेकिन अब उसी तरह के एक और व्हाट्सएप गेम ‘मोमो’ ने पैरेंट्स की चिंता बढ़ा दी है. इस गेम ने बच्चों-किशोरों को टारगेट करने की कोशिश की जाती है. यूजर को हिंसक तस्वीरें भेजी जाती हैं. अगर इसे कोई खेलने से मना करता है तो उसे धमकाने की कोशिश की जाती है.
क्या है मोमो व्हाट्सएप चैलेंज?
इन दिनों व्हाट्सएप पर एक नंबर काफी वायरल हो रहा है. जिसे मोमो व्हाट्सएप चैलेंज भी कहा जा रह है| आपको बता दें कि इस गेम में सोशल मीडिया पर एक कॉन्टेक्ट शेयर किया जा रहा है, जिसका कंट्रीकोड जापान का है. जैसे ही यूजर इस कॉन्टेक्ट को अपने फोन मे सेव करता है तो एक बड़ी आंख वाली लड़की की फोटो भी आती है जो काफी डरावनी है.
बच्चे डिप्रेशन के शिकार
हालाकि इस गेम के लिये जो तस्वीर इस्तेमाल की जा रही है उसे जापानी कलाकार मिदोरी हायाशी ने बनाया था| लेकिन इस गेम से उनका कोई संबंध नहीं है. यह भी दावा किया जा रहा है कि जो इस प्रोफाइल नंबर से बात करता है वह ब्लू व्हेल की तरह ही आत्महत्या करने के लिये बोलता है. इस गेम के माध्यम से किशोरों और युवाओं को फंसाने की कोशिश होती है. यहीं नहीं इस तरह की गेम से बच्चे डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं.
ऐसे बचें इस चैलेंज से
अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में वहीं नंबर सेव करें जो आपके परिचित के हों. आपके बच्चे सोशल मीडिया एकाउंट पर क्या शेयर कर रहे हैं, इस बात का ध्यान रखें.खासकर फोन नबंर क्योंकि सोशल मीडिया पर कोई भी आसानी से नंबर ले सकता है.
The post ब्लू व्हेल गेम के बाद आया व्हाट्सएप ‘मोमो’ appeared first on Navyug Sandesh.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2M0WA0S
No comments:
Post a Comment