आजकल सांप का पाया जाना आमबात है. मानसून के सीजन में सांप, मेंढक, केंचुए जैसे जीव पृथ्वी पर आ जाते हैं, लेकिन अगर कोई सांप फ्लाइट में आ जाए तो आप क्या कहेंगे. ऐसी ही एक घटना इंडिगो फ्लाइट में घटी जहां एक सांप का बच्चा यात्री के ऊपर आकर गिर गया. और उसने कंपनी के खिलाफ नोटिस जारी किया है.
फ्लाइट में घुसा सांप
जी हां, 29जुलाई को इंडिगो फ्लाइट में अश्वनी गुप्ता नामक यात्री अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ जाने के लिये सफर कर रहे थे. जैसे ही फ्लाइट टेक ऑफ हुई उसके बाद अश्विनी खाना खा रहे थे और इस दौरान ही उनके ऊपर कोबरा गिर गया.सांप देखते ही अश्विनी घबरा गए और अचानक से उन्होंने सांप को झटका. इसके बाद अश्विनी ने अपना फ़ोन निकालकर तुरंत सांप का फोटो लिया और फिर फ्लाइट अटेंडेंट को उन्होंने इस हादसे के बारे में बताया. जैसे ही सभी को इस घटना के बारे में खबर लगी तो वहां अफरा-तफरी मच गई.
इंडिगो को मिला लीगल नोटिस
इस हादसे के बाद सभी यात्री अपने पैर ऊपर करके ही बैठे रहे. अश्विनी को इस बात को बहुत अफ़सोस हुआ कि उनके शिकायत करने के बावजूद फ्लाइट कर्मचारियों ने कोई एक्शन नहीं लिया था. इस हादसे के बाद अश्विनी ने लीगल एडवाइजर के जरिए इंडिगो को लीगल नोटिस भेजकर मुआवजे की मांग भी की है.
The post इंडिगो में यात्री के ऊपर गिरा सांप, प्लेन में मच गया हड़कंप appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Oose5l
No comments:
Post a Comment