Thursday, August 30, 2018

राफेल सौदे पर राहुल गांधी, अमित शाह और अरुण जेटली का ट्विटर वार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच राफेल विमान सौदे पर वार का दौर जारी है। राहुल गांधी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की चुनौती दी। जिसका जवाब अमित शाह ने कांग्रेस को ‘झूठी पार्टी कांग्रेस’ कह कर दिया है। ट्विटर पर इस की शुरूआत वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की जब उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी से कई सवाल पूछे। जवाब नें राहुल गाधी ने ट्वीट में लिखा “ग्रेट राफेल रॉबरी पर फिर से देश का ध्यान दिलाने के लिए शुक्रिया जेटली जी। क्यों न इस मामले को निपटाने के लिए संयुक्त संसदीय समिति से जांच करा ली जाए?


advertisement:


इस के जवाब में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट में लिखा, “आपने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में किए गए राफेल सौदे पर मेरे सवालों का जवाब देने का प्रयास नहीं किया राहुल जी। जाहिर है झूठ का सहारा लेने वाले जवाब दे भी नहीं सकते। असत्य बिखर जाता है- यही हश्र राफेल पर आपके झूठ का होगा। 1987 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने शंकरानंद जी की अध्यक्षता में बोफोर्स सौदे पर जेपीसी का गठन किया था। जिसकी रिपोर्ट में रिश्वतखोरी के आरोप को खत्म कर दिया गया। असत्यता को तृप्त करने के लिए जेपीसी क्यों?”

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट में लिखा कि 24 घंटे का इंतजार क्यों करना जब आपके पास अपनी जेपीसी- झूठी पार्टी कांग्रेस है। आप दिल्ली, कर्नाटक, रायपुर, हैदराबाद, जयपुर और संसद में राफेल की अलग-अलग कीमत बताते हैं। लेकिन देश की बुद्धिमत्ता आपसे ज्यादा है।अरुण जेटली ने कांग्रेस पर हमला करते हुए लिखा था कि कांग्रेस पार्टी बिना किसी आधार के सरकार पर निशाना साध रही है। यूपीए ने इस डील में करीब एक दशक की देरी की, जिसका सीधा असर राष्ट्रीय सुरक्षा पर पड़ा।

वामपंथी विचारकों को सुप्रीम कोर्ट से मिली फोरी राहत, गिरफ्तारी पर रोक, घर में नजरबंद रहेंगे

The post राफेल सौदे पर राहुल गांधी, अमित शाह और अरुण जेटली का ट्विटर वार appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2wpwCuc

No comments:

Post a Comment