चावल शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है| चावल को उबालकर जो मांड तैयार होता है वह चेहरे के लिए बहुत लाभदायक होता है। यह एक बेहतरीन ब्यूटी सीक्रेट है जो त्वचा से दाग, एक्ने से राहत दिलाता है। हर सप्ताह इसे चेहरे पर 1-2 बार अप्लाई करना चाहिए।
गर्भावस्था में जी मचलाने की समस्या को इस तरह कहें अलविदा
कैसे बनाएं ये पानी ?
चावल को करीब आधे घंटे पानी में भिगा कर रख दें। उसके बाद हल्की आंच पर रखकर पकाएं। इसके बाद यह पानी छान लें और चेहरे पर लगाएं| इस पानी को चेहरे पर करीब 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं। इससे स्किन शाइन करने लगेगी।
दिलाए डेड स्किन सेल्स से छुटकारा
चावल का पानी स्किन पर लगाने से चेहरे के डेड स्किन सेल्स दूर हो जाते हैं। प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर चावल स्किन को भरपूर पोषण प्रदान करता है जिससे त्वचा निखर जाती है|
स्किन को बनाए दाग रहित
त्वचा को दाग रहित बनाने में चावल का पानी बहुत फायदेमंद होता है| चावल में अनेको एंटीऑक्सीडेंट्स और मिनरल्स पाए जाते हैं जो स्किन को पोषण देते है।
पैर भी खोल सकते हैं आपकी सेहत के राज
एक्ने से दिलाए छुटकारा
चेहरे को एक्ने रहित बनाने में चावल का स्टार्च बहुत लाभदायक है। यह पानी चेहरे के कील-मुंहासे पर लगाने से चेहरा दाग रहित हो जाता है।
The post चावल का पानी है त्वचा के लिए रामबाण, जानें इससे होने वाले लाभ appeared first on Navyug Sandesh.
from हेल्थ – Navyug Sandesh https://ift.tt/2LJ0N4e
No comments:
Post a Comment