Monday, August 6, 2018

मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने से नाराज योगी के मंत्री ने कही बड़ी बात

मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पं दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन नाम रखने के बाद केंद्र और यूपी की बीजेपी सरकार को विपक्षा के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जहां विपक्ष स्टेशन का नाम बदलने को लेकर हमले कर रही है वहीं, सरकार को अब अपने ही नेता और मंत्रियों से भी दो चार होना पड़ रहा है। बड़े स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के मुगलसराय जंक्शन का नाम बदल कर पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन कर दिया है।


advertisement:


इस पूरे मामले पर यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि सिर्फ नाम बदलने से व्यवस्थाएं सही नहीं होंगी। ना ही नाम बदलने से जनता का कोई भला नहीं होगा। राजभर ने सडक़ों, चौराहों और जंक्शन का नाम बदलने की परंपरा को राजनीति से प्रेरित बताया।

अनुच्छेद 35 ए पर सुनवाई आज, अमरनाथ यात्रा रोकी

ओमप्रकाश राजभर सुहेलदेव से बीजेपी के विधायक हैं, और यूपी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं। राजभर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार से नाराज चल रहे हैं। राजभर बड़े दलित नेता माने जाते हैं। राजभर पहले भी आमसभा में योगी और केंद्र की मोदी सरकार निशाना साध चुके हैं।

बता दें कि आज ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रेलमंत्री पीयूष गोयल और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय की मौजूदगी में मुगलसराय जंक्शन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर दिया गया है। जानकारों के मुताबिक पंडित दीनदयाल का शव इसी जंक्शन के पास 11 फरवरी, 1968 को मिला था।

The post मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने से नाराज योगी के मंत्री ने कही बड़ी बात appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MmnBrR

No comments:

Post a Comment