Monday, August 6, 2018

उत्तराखंड में जारी है बारिश का कहर, दो जगह बादल फटा

उत्तराखंड में बारिश कहर बनकर बरस रही है। उत्तराखंड में दो जगह बादल फटने से वहां हालात खराब हो गए हैं। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। बादल उत्तराखंड के चमोली में फटा है, कर्णप्रयाग और पोखरी में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। इससे कई मकान ध्वस्त हो गए और गांव के घरों में पानी घुस गया।


advertisement:


अनुच्छेद 35 ए पर सुनवाई आज, अमरनाथ यात्रा रोकी

बारिश से कई लोग प्रभावित हुए और कई घायल हुए हैं। शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश अभी तक थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी तक रुकरुक बारिश होने का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने जलस्तर बढ़ता देख अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने नदियों के पास बसे गांव खाली करने को कहा है।

हालात बिगड़ते देख लोग सुरक्षित स्थान पर रवाना हो रहे हैं। जबकि जलभराव वाली जगहों पर एसडीआरएफ की टीम तैनात है तो बड़ी मुस्तैदी के साथ लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है। बहते हुए लोगोंं और पशुओं को भी एसडीआरएफ बचा रही है। बादल फटने से सबसे ज्यादा नुकसान चमोली जिले के कस्बों में देखा गया। वहां की नदियां बादल फटने से उफान पर हैं। इसके अलावा अल्मोड़ा और नैनीताल में भी तेज बारिश का सिलसिला जारी है।

The post उत्तराखंड में जारी है बारिश का कहर, दो जगह बादल फटा appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vlqPFh

No comments:

Post a Comment