Sunday, August 5, 2018

लड़के ने मांगी लड़की से नहाती हुई फोटो, तो दिखाया कुछ ऐसा, बोलना पड़ा “बाय”

अक्सर जब दो कपल आपस में बातचीत करते हैं तो कभी-कभार उनकी चैट रोमांटिक और हॉटनेस से भरी भी होती है. इस वजह से कई बार वे लड़कियों से ऐसी पिक्स सैंड करने की डिमांड करते हैं जिनमें अश्लीलता होती है. ऐसी ही एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे.

महिला ने भेजी नहाते हुए फोटो


advertisement:


द सन’ की रिपोर्ट की मानें तो एक शख्स महिला से वॉट्सएप पर चैट कर रहा था. इसी दौरान महिला ने कहा कि वह बाथ टब में नहा रही है. दोनों के बीच नॉर्मल चैट चल रही थी कि अचानक दोनों की बातचीत रोमांटिक हो गयी. जब लड़के को पता चला कि महिला नहा रही है तो उसने उससे नहाते हुए की फोटो सैंड करने को कहा.

लड़का हो गया शॉक्ड

लेकिन उसे इस बात का जरा भी अंदाजा न था कि उसके साथ में क्या होने वाला है. दरअसल, रिप्लाई देखकर वह शख्स इतना हैरान हुआ कि उसने उसके बाद से ही महिला से बातचीत बंद कर दी है और ये सब हुआ महिला द्वारा भेजी गई फोटो देखने के बाद. दरअसल, हुआ यूं कि फोटो में पानी महिला के मुंह तक था और उसके बाल पानी के कारण उसके चेहरे पर आगे की ओर आ गए जो कि उसकी मूंछों की तरह लग रहे थे.

The post लड़के ने मांगी लड़की से नहाती हुई फोटो, तो दिखाया कुछ ऐसा, बोलना पड़ा “बाय” appeared first on Navyug Sandesh.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ncP5VC

No comments:

Post a Comment