Tuesday, August 7, 2018

घर पर बनाना है काजल, तो काम आएगा बादाम

इस बात से कोई दोराय नहीं है कि काजल आपकी आंखों की खूबसूरती को निखारने का काम करता है। लेकिन अमूमन बाजार में मिलने वाले काजल में कई तरह के केमिकल्स मिलाए जाते हैं और जब उनका प्रयोग किया जाता है तो कुछ महिलाओं को जलन व खुजली का अहसास होता है। इस समस्या से बचने का सबसे आसान तरीका है कि काजल को आप घर पर ही प्राकृतिक तरीके से बनाएं। तो चलिए जातने हैं काजल बनाने के तरीके के बारे में-


advertisement:


घर पर काजल बनाने के लिए सबसे पहले ट्वीजर में बादाम लेकर इसे गैस लौ के करीब रखें। इसे 10 मिनट तक ऐसे ही रखें जब तक यह कुरकुरा ना हो जाए।

इसके बाद बादाम का एक मुलायम पेस्ट बना लें। अब एलोवेरा लें और इससे जेल निकालें।

इसके बाद बादाम से बने पेस्ट में एलोवेरा जेल और नारियल का तेल मिला लें। ध्यान रखें कि नारियल का तेल पिघला हुआ हो ताकि यह चिकना पेस्ट बनाने में मदद कर सके।

अब एक एयरटाइट कंटेनर में काजल को स्टोर करें और आप इसे किसी भी समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

चेहरे की खूबसूरती निखारता है ओटमील मास्क, ऐसे करें अप्लाई

The post घर पर बनाना है काजल, तो काम आएगा बादाम appeared first on Navyug Sandesh.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2M0nlCq

No comments:

Post a Comment