Friday, August 10, 2018

राजनीति में शामिल होने को लेकर कंगना रनौत ने दिया ये बयान

राजनीतिक और सामाजिक विषयों पर बेबाक ओपिनियन रखने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि उनका राजनीति में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। कंगना ने ‘इन कन्वरसेशन विद द मिस्टिक 2018’ सत्र के दौरान सद्गुरू जग्गी वासुदेव के साथ मीडिया से मुलाकात के दौरान खुल कर बाते करी!


advertisement:


अभिनेत्री ने कहा, “मुझे लगता है कि राजनीति को करियर के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। अगर मेरे जैसा कोई व्यक्ति राजनीति में शामिल होना चाहता है तो सबसे पहले उसे भौतिक संसार के सभी पीड़ाओं और सुखों को त्यागना होगा और तपस्वी या बैरागी बनना होगा।”

उन्होंने कहा, “अगर आप लोगों की सेवा करना चाहते हैं तो आपको अपने परिवार और अपने जीवन की अन्य चीजों को छोड़ना होगा। केवल तभी मैं देश की सेवा करने में सक्षम हो पाऊंगी और यही इरादा होना चाहिए।”

कंगना ने कहा, “अभी मेरा करियर बहुत ही सफल है। इसलिए मैं किसी और क्षेत्र में अपना करियर नहीं बनाना चाहती हूं।” उन्होंने कहा, “अगर लोग राजनीति में जाना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा करना चाहिए लेकिन इसके लिए पहले बैराग्य अपनाना चाहिए।” बता दे, कंगना इन दिनों “मणिकर्णिका – झाँसी की रानी” को लेकर काफी चर्चाओ में हैं. यह फिल्म झाँसी की रानी, लक्ष्मी बाई की जीवनी हैं.

The post राजनीति में शामिल होने को लेकर कंगना रनौत ने दिया ये बयान appeared first on Navyug Sandesh.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ntLumu

No comments:

Post a Comment