Monday, August 6, 2018

मुजफ्फरपुर केस: नीतीश ने दी विपक्ष और मीडिया को नसीहत

मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार कांड में नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि इस मामले के किसी भी दोषी का बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, नीतीश ने इशारों इशारों में विपक्ष को भी नसीहत दे डाली। नीतीश ने कहा कि इस केस को लेकर हमें चाहे आप कितनी भी गाली दीजिए। लेकिन, हम दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश ने पटना में एक कार्यक्रम के दौरान मुजफ्फरपुर कांड पर यह बात कही।


advertisement:


इस दौरान नीतीश ने मीडिया को भी नसीहत दी। नीतीश ने कहा कि निगेटिव खबरों पर ज्यादा ध्यान देने के बजाय आप पॉजिटिव चीजों को भी देखिए। अगर एक दो निगेटिव घटनाएं होती हैं तो उन्हें इतना तूल देने की बजाय सकारात्मकता को जनता के सामने लाया जाए, ताकि लोगों के बीच अच्छी बात जाए। लेकिन हमारा मकसद एकदम साफ है।

जो गलत करेगा वो अंदर जाएगा। और उसको बचाने वाला भी नहीं बचेगा। गौरतलब है कि नीतीश कुमार इस रेप कांड पर एक्शन न लेने के चलते आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं।

मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलने से नाराज योगी के मंत्री ने कही बड़ी बात

इस घटना के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल , शरद यादव जैसे दिग्गत नेता भी पहुंचे थे।

इन नेताओं ने कैंडल मार्च भी निकाला था। इस दौरान राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगर नीतीश कुमार को वाकई मैं शर्म आ रही है तो अभी तक दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। गौरतललब है कि इस पूरे मामले पर नीतीश ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि मुजफफरपुर घटना ने हमें शर्मिंदा कर दिया है।

The post मुजफ्फरपुर केस: नीतीश ने दी विपक्ष और मीडिया को नसीहत appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vnivF7

No comments:

Post a Comment