सिर में जूं होने पर व्यक्ति को सारा दिन खुजली का अहसास होता है। ऐसे में व्यक्ति को काफी परेशानी होती है। इतना ही नहीं, एक-दूसरे के संपर्क में आने पर यह जूं काफी फैलती हैं। अगर आपके सिर में भी जूं हो गई है तो आप इन आसान उपायों से जूं से छुटकारा पा सकते हैं-
लहसुन का प्रयोग सिर में करने से उसकी तेज गंध जूं मर जाती है। इसके प्रयोग के लिए लहसुन की 8-10 कलियों को पीसकर उसमें 3 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। यह पेस्ट अपने सिर की त्वचा पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद बालों को गर्म पानी से धो लें।
वैसे आप आॅयल की मदद से भी जूं को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप रात को सोने से पहले बालों में ऑलिव ऑइल की मालिश करें। इसके बाद सिर को किसी कपड़े से कवर कर लें ताकि बालों में तेल लगा रहे। इसके बाद सुबह उठकर कंघे की सहायता से जूं को बालों से निकाल लें। इसके बाद हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल करके बालों को धो लें। जूं की समस्या बहुत जल्दी दूर हो जाएगी।
शायद आपको जानकर हैरानी हो लेकिन नमक भी जूं को खत्म करने में सहायक है। इसके लिए आप एक चौथाई कप नमक और सिरके को अच्छी तरह मिला लें। अब इस स्प्रे की सहायता से बालों में लगा लें। ताकि आपके बाल गीले हो सकें। अब बालों को किसी कपड़े की मदद से ढक लें और 2 घंटे बाद सिर धो लें।
The post सिर में होने वाली जूं को इस तरह कहें अलविदा appeared first on Navyug Sandesh.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vlcc55
No comments:
Post a Comment