Wednesday, August 1, 2018

डैंड्रफ की छुट्टी कर देगा सेब का सिरका, जानिए कैसे

सेब का सिरका अधिकतर लोग अपनी किचन में इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह एक ऐसी चीज है जो आपकी रोजमर्रा की छोटी-बड़ी परेशानियों को आसानी से हल कर देती है। इतना ही नहीं, यह आपके बालों की देखभाल भी बखूबी करता है। खासतौर से, अगर आपको डैंड्रफ है तो सेब का सिरका आपके काफी काम आ सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके इस्तेमाल के बारे में-


advertisement:


सेब के सिरके को पानी के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप एक बड़ा चम्मच सेब का सिरका लेकर इसे एक मग पानी में मिला लें। अब इस पानी की सहायता से बालों को अच्छे से धोएं। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से स्कैल्प को धो लें।

वहीं सेब का सिरका और बेकिंग सोडा डैंडफ के लिए काफी प्रभावशाली तरीके से काम करते हैं। इसके लिए आप आधा चम्मच बेकिंग सोडा लेकर इसमें एक चम्मच सेब का सिरका मिला लें। अब इसमें दो चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। आपका पेस्ट बालों पर लगाने के लिए तैयार है। अब इस पेस्ट से दो मिनट के लिए स्कैल्प की मालिश करें। इसके बाद बालों शैंपू कर लें और गुनगुने पानी से बाल धो लें।

Video: विदेशी ने प्रीति जिंटा के गाने पर ऐसा किया डांस, कि आप कहेंगे WOW

The post डैंड्रफ की छुट्टी कर देगा सेब का सिरका, जानिए कैसे appeared first on Navyug Sandesh.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2LTeemn

No comments:

Post a Comment