Wednesday, August 8, 2018

अक्षय की Gold फिल्म का Monobina गाना मचाएगा धमाल 

स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होने जा रही फिल्म गोल्ड का नया गाना लॉन्च किया गया है। इस गाने का नाम मोनोबीना है। गोल्ड फिल्म में अक्षय कुमार और मौनी राय मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। इसके पहले फिल्म का एक और गाना ‘नैनों ने बांधी’ रिलीज किया गया था।


advertisement:


फिल्म ‘गोल्ड’ के रिलीज़ हुए टीजर की में दिखाया गया है कि 200 साल तक हम कैसे अंग्रेजी राष्ट्रगान के लिए खड़े होते रहे। पर फिर एक आदमी ने अंग्रेजों को हमारे राष्ट्रगान पर खड़ा होने के लिए मजबूर कर दिया।फिल्म 1948 में भारत द्वारा हॉकी में पहला गोल्ड जीतने की कहानी है। अक्षय हॉकी कोच के रोल में हैं। इसे रीना कागती ने डायरेक्ट और रितेश सिधवानी-फरहान अख्तर इसके निर्माता है।

अक्षय और मौनी के अलावा इस फिल्म में कुणाल कपूर, विनीत कुमार सिंह, अमित साध और सनी कौशल हैं।

राज्यसभा उपसभापति चुनाव: हरिवंश की उम्मीदवारी को लेकर एनडीए में नाराज़गी

The post अक्षय की Gold फिल्म का Monobina गाना मचाएगा धमाल  appeared first on Navyug Sandesh.



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vM0gZj

No comments:

Post a Comment