मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन मुंबइयों के लिये आने-जाने साधन है. लेकिन इस लाइफ लाइन में गुरुवार को एक घटना घटी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लोकल ट्रेन में हाथ पड़कने वाली हैंडल में एक सांप लिपटा देखा गया जिससे ट्रेन में हड़कंप मच गया. भीड़ ने ट्रेन से भागने के लिये एक-दुसरे तक को कुचल दिया. इस घटना के बाद अब अधिकारी इस घटना की जांच पड़ताल कर रहे हैं.
देखिए वीडियो
दरअसल ये घटना मुबंई के टिटवाला-छत्रपति शिवाजी महाराज टरमिनल की है. जहां सुबह मुंबई लोकर ट्रेन के डिब्बे में सांप पाया गया. जैसे ही सांप पर लोगों की नजर पड़ी, वे उससे दूर भागने लगे और इस चक्कर में लोग एक दूसरे पर गिर भी पड़े. आकाश नाम के एक शख्स ने घटना का वीडियो पोस्ट किया. साथ ही सवाल किया कि जब यात्रा पूरी होने के बाद ट्रेन कार शेड में जाती है तो क्या उसके दरवाजे सही ढंग से बंद किए जाते हैं या नहीं?
अधिकारी लगा रहे हैं पता
जैसे ही अधिकारियों को ट्रेन में सांप के होने की सूचना मिली, ट्रेन ठाणे स्टेशन पर रोक दी गई. पूरी बोगी खाली कराई गई और सांप को बाहर निकाला गया. अधिकारियों का मानना है कि यह किसी की शरारत है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स ट्रेन में सांप रखने वाले शख्स की तलाश कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि जिस ट्रेन में सांप पाया गया उसके दो ट्रिप पूरे हो चुके थे, मगर सांप पाए जाने की खबर तीसरी यात्रा के दौरान मिली. अधिकारी तमाम वीडियोज और फोटोज की जांच कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि अचानक कोई सांप इतनी उंचाई पर कैसे पहुंच गया.
The post Video: लोकल ट्रेन की सवारी कर रहा था सांप, लोगों ने देखा तो निकल पड़ी चीख appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2M53zVC
No comments:
Post a Comment