Friday, September 28, 2018

100 साल की महिला बनने जा रही दुल्हन, वजह है चौंकाने वाली

कहते हैं न कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती ये तो बस हो जाता है. ठीक ऐसा ही एक वाकया ब्रिेटेन में सामने आय़ा है. जहां पर एक 100 साल की बुजुर्ग ने शादी करने का फैसला लिया है. वह अपने से 26  साल छोटे बॉयफ्रेंड से शादी रचाने जा रही हैं. दोनों 30 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे लेकिन वह अब इस रिश्ते को नाम देना चाहते हैं.

100 की उम्र में कर रही हैं तीसरी शादी


advertisement:


दरअसल ब्रिटेन के प्रेस्टाटन की रहने वाली 100 साल की एक बुजुर्ग महिला नोरा विटकिस अपने आखिरी समय में एक बार फिर से शादी करना चाहती हैं. नोरा अपने से 26 साल छोटे मैलकम याटिस से शादी की चाह रखती हैं. वहीं दोनों लोगों 30 साल से एक-दूसरे के साथ रह रहे हैं. दोनों अगले महीने शादी करने वाले हैं. जिसकी तैयारियां उन्होंने शुरु कर दी है. नोरा और मैलकम की शादी 16 अक्टूबर को एक होटल में होगी. जहां दोनों हमेशा के लिये एक-दूजे के हो जाएंगे.

वहीं नोरा दिसंबर में 101 साल की हो जाएंगी. आपको बता दें कि नोरा की दो शादियां हो चुकी हैं और दोनों पति की मौत भी हो चुकी है. नोरा की पहली शादी 18 की उम्र में हई थी. और उनके पहले पति की मौत 1970 में हुई थी.



from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh https://ift.tt/2zDsWH6

No comments:

Post a Comment