Friday, September 28, 2018

गर्भवती महिला ने खुद ही कर डाली अपनी डिलीवरी, देखकर चौंक गए डॉक्टर्स

हर महिला का सपना होता है मां बनना. मां बनने का एहसास दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास माना जाता है. इसलिये महिलाएं जब मां बनने वाली होती है तो वह अपना काफी ध्यान भी रखती हैं और उनकी डिलीवरी डॉक्टरों की देखरेख में होती है ताकि बच्चे को परेशानी न हो. मगर ऑस्ट्रेलिया में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर एक गर्भवती महिला ने खुद ही ऑपरेशन करके अपने बच्चे को जन्म दिया. यह ख़बर काफी चौंकाने वाली थी लेकिन महिला चाहती थी कि बच्चे का पहला स्पर्श वो खुद ही लें और उनकी ये इच्छा भी पूरी हुई.

गर्भवती महिला ने खुद की डिलीवरी


advertisement:


दरअसल यह कारनामा कर दिखाया है ऑस्ट्रेलिया की 36 साल की कार्ले वालिकुआला ने. जो पेशे से एक नर्स हैं वह दो बच्चों की मां हैं. कार्ले को डॉक्टर ने कहा कि उसकी नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो पायेगी क्योंकि ये उसकी सेहत के लिए ठीक नहीं होगा. ये बात सुनकर कार्ले ने  डॉक्टर्स की देखरेख में प्रसव के भयानक दर्द के बीच अपने हाथों से नए तरह की सीजेरियन डिलीवरी के जरिए जन्म दिया.

पेशे से हैं एक नर्स

जब कार्ले को भयानक दर्द हो रहा था तो गर्भाशय के निचले हिस्से से उसने बच्ची को निकाला और अपने हातों से शरीर के बाहर किया. जिसे देखकर वहां पर मौजूद सभी लोग अंचभित रह गए. साथ ही उन्होंने कहा कि इसे मां की मदद से की जाने वाली सीजेरियन डिलीवरी कहते हैं.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ORZN02

No comments:

Post a Comment