महंगे पेट्रोल, डीजल के खिलाफ कांग्रेस की अगुवाई विपक्ष के भारत बंद का आंशिक असर देखा गया। कांग्रेस नेजहां भारत बंद को सफल करार दिया वहीं बीजेपी ने इस बंद को असफल बताया। भारत बंद का देश के कई हिस्सों में व्यापक असर देखा गया। कई राज्यों में क्षेत्रीय पार्टियों ने भी कांग्रेस के बंद का समर्थन किया और बंद को सफल बनाने के लिए प्रयास किए।
मछुआरों ने भी बंद का समर्थन किया
बिहार में जहां, आरजेडी, महाराष्ट्र में एनसीपी, यूपी में सपा, बसपा तमिलनाडू में डीएमके, कर्नाटक में जेडीएस बंद कराने में सफल रहे। जबकि मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश,मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड, आंध्रप्रदेश झारखंड, उत्तराखंड जैसे राज्यों में भी कांग्रेस ने अपनी ताकत दिखाई। तमिलनाडू के मछुआरों ने भी बंद का समर्थन किया और कन्याकुमारी और तूतिकोरिन जैसे मतस्य क्षेत्रों में बंद का आह्वान किया।
बाल झड़ने से बचना है तो इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं, वरना आप हो सकते हैं गंजे
विपक्षी एकता दिखी
इस दौरान विपक्षी एकता भी दिखी। जबकि दिल्ली में खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद कमान संभाली, राहुल के साथ मंच पर विपक्षी के सभी बड़े नेता मौजूद थे। मंच से राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश से दावा किया कि पूरा विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट हो गया है। उन्होंने वादा किया कि वर्ष 2019 के आम चुनावों में विपक्षी दल मिलकर नरेंद्र मोदी की सरकार को हरा देंगे, सत्ता से हटा देंगे।
मंच पर दिग्गज मौजूद रहे
मंच पर शरद पवार, शरद यादव, तारिक अनवर जैसे नेता मौजूद थे। जबकि यूपीए की चैयरमैन सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गुलाम नबी अशोक गहलोत जैसे कांगे्रसी नेता भी मौजूद रहे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एयरपोर्ट से राजघाट तक पैदल मार्च किया। राहुल गांंधी ने मानसरोवर झील से लाया गया जल भी महात्मा गांधी की समाधि पर अर्पित किया।
शिवसेना, आप और तृणमूल शामिल नहीं हुए
उधर, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के बंद से खुद को दूर रखने का फैसला लिया था । हालांकि, तृणमूल पार्टी ने कहा था कि वह बंद का बाहर से समर्थन करेंगे लेकिन, पश्चिम बंगाल में किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन और बंद में शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा शिवसेना ने भी बंद का समर्थन नहीं किया ।
इन पार्टियों ने किया समर्थन
राज ठाकरे की नवनिर्माण सेना ने कांग्रेस के बंद का समर्थन किया है। जबकि सपा, बसपा, बीजेपडी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन और वामपंथी नेताओं ने कांग्रेस की ओर से बुलाए गए ‘भारत बंद’ का खुला समर्थन किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हाल ही में कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गए थे। राहुल गांधी यात्रा से लौट आए हैं, राहुल गांधी भी इस बंद में शामिल होंगे।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2O7Bpag
No comments:
Post a Comment