प्रमुख समाचार (28/09/2018)
राहुल: पटेल की मूर्ति पर ‘मेड इन चाइना’ लिखा होना पटेल का अपमान
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा चीन की सहायता से बनवाई जा रही है। इस मूर्ति पर ‘मेड इन चाइना’ लिखा होगा, जो की सरदार पटेल का अपमान होगा।राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि हम सरदार पटेल की मूर्ति गुजरात में स्थापित करेंगे, लेकिन यह दुर्भाग्य है कि इसका निर्माण चीन कर रहा है। यह राष्ट्रभक्त, स्वंतत्रता संग्राम सेनानी सरदार बल्लभ भाई पटेल का अपमान है।गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची मूर्ति बनकर तैयारी होने वाली है जो की दुनिया में सबसे ऊँची मूर्ति होगी। 31 अक्टूबर को पीएम मोदी इस मूर्ति का अनावरण करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, सबरीमाला मंदिर में अब जा सकेंगी महिलाए
सुप्रीम कोर्ट ने केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति दे दी है। कोर्ट ने कहा कि हर उम्र वर्ग की महिलाएं अब मंदिर में प्रवेश कर सकेंगी। यहां महिलाओं को देवी की तरह पूजा जाता है और मंदिर में प्रवेश से रोका जा रहा है। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने फैसला पढ़ते हुए कहा, ‘धर्म के नाम पर पुरुषवादी होना ठीक नहीं है।सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला 4-1 के बहुमत से आया है। फैसला पढ़ते हुए चीफ जस्टिस ने कहा कि भगवान अयप्पा के भक्त हिंदू हैं, ऐसे में एक अलग धार्मिक संप्रदाय न बनाएं। संविधान के अनुछेद 26 के तहत प्रवेश पर बैन सही नहीं है। संविधान पूजा में भेदभाव नहीं करता है।
राफेल डील पर एनसीपी का बयान शरद पवार ने PM मोदी को नहीं दी कोई क्लीन चिट
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने सफाई देते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट नहीं दी है। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि केंद्र सरकार लड़ाकू विमानों के दाम का खुलासा करे और इस मामले में संयुक्त संसदीय समिति की फिर से जांच हो।
कमल हासन ने राफेल डील को लेकर केंद्र सरकर पर उठाए गंभीर सवाल
देश को मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बाद अब दक्षिण भारतीय अभिनेता कमल हासन ने भी राफेल डील पर सवाल उठाए हैं। हासन ने यह कहा कि राफेल को लेकर केद्र सरकार ने जो डील की है उसकी जांच अवश्य होनी चाहिए। हासन ने साथ ही यह जोड़ते हुए कहा कि हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे बल्कि शक जता रहे हैं। शक दूर करने के लिए डील की जांच अवश्य होनी चाहिए। विदित है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले बहुत समय से राफेल को लेकर PM नरेंद्र मोदी पर सवाल उठा रहे हैं।
आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में अरविन्द केजरीवाल को मिली बड़ी राहत
मुंबई की एक स्थानीय अदालत ने पुलिस की अनुमति के बिना शहर में जनसभा करने के लिए 2014 के एक मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को राहत दे दी है। मुंबई के शिवड़ी कोर्ट ने CM सहित सभी पांचों आरोपियों को शुक्रवार को बरी कर दिया।
SAARC मीटिंग में सुषमा स्वराज ने किया पाकिस्तानी विदेश मंत्री को नजरअंदाज
अमेरिका में आयोजित SAARC की मीटिंग में भारत पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिला। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपना भाषण देने के बाद मीटिंग से निकल गईं, जिस पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री महमूद कुरैशी ने नाराजगी जताई।यह मीटिंग न्यू यॉर्क में ही हुई, जिसमें सार्क देशों के विदेश मंत्रियों ने हिस्सा लिया।
3069 करोड़ रू. का निवेश करेगा हॉयर
इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड हॉयर ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में भारत का अपना दूसरा औद्योगिक पार्क स्थापित करने के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। इसके साथ ही हॉयर ने केन्द्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के लिये अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया है, ताकि स्थानीय उत्पादन को बढ़ावा मिल सके।
ट्रंप को उम्मीद, उत्तर कोरिया के साथ संभव है परमाणु समझौता
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के साथ परमाणु समझौते को लेकर चल रही अपनी बातचीत के बचाव में यह कहा कि उन्होंने जून में हुई ऐतिहासिक वार्ता के दौरान समय के अलावा और कुछ भी नहीं दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर वह अपने रूख पर अब भी पूर्ण्तः अडिग हैं।
भारतीय सिनेमा को एक अलग स्तर पर ले जाएगी फिल्म ब्रह्मास्त्र: आलिया भट्ट
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ब्रह्मास्त्र में काम कर रही है। आलिया भट्ट का यह कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड सेट कर सकती है। आपको बता दे की फिल्म में रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिकाएं है।
सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी को दी घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का यह मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी को दोबारा फाॅर्म हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। आपको बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में धोनी ने 17 गेंदों में मात्र 8 रन ही बनाए थे। इसी टूर्नामेंट में धोनी अबतक तीन बार बल्लेबाजी कर सिर्फ 41 रन बना पाए हैं।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Oi6nzP
No comments:
Post a Comment