Friday, September 28, 2018

इस देश में बिना कपड़े पहने सफाई करती है महिला क्लीनर, सालाना कमाती है 57 हजार पाउंड

आमतौर पर घरों में साफ-सफाई वाली मेड को हम महीना में 4 से 5 हजार रुपये देते हैं. और वहीं एक ऐसा देश भी है जहां पर एक महिला सफाई कर्मी सालाना 57 हजार पाउंड यानि कि 54 लाख रूपये कमाती है.और वह हफ्ते में केवल 16 घंटे काम करती है और हर महीने 4 से 5 लाख रुपये कमाती है.अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये महिला ऐसा कौन सा काम करती है जिसके लिये लोग उसे इतना चार्ज देते हैं ? तो चलिए हम आपको बताते हैं इस महिला के बारे में…

ऑस्ट्रेलिया में है न्यूड क्लीनर


advertisement:



दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट की रहने वाली 28 साल की बिजनेस ग्रैजुएट और एक बच्चे की मां रो लोगों को घरों में नेक्ड होकर सफाई का काम करती हैं. वह कभी कभार पूरी तरह से न्यूड हो जाती है तो कभी अंडरगारमेंट पहनकर काम करती हैं. न्यूड क्लीनर रो ने जब से इस स्टाइल को अपनाया है उनके काम करने के घंटे कम हो गए हैं और उनकी आमदनी बढ़ गई है. वह क्वींसलैंड की बेयर ऑल क्लीनिंग सर्विस कंपनी के जरिये काम करती है. कर्मचारियों के इस तरह काम करने को कंपनी ने बिजनेस के लिए अच्छा बताया है.

कमाती है 57 हजार पाउंड सालाना


आपको बता दें कि यह कंपनी न्यूड क्लीनिंग की वजह से विवादों में भी आचुकी है. वहीं न्यूड क्लीनर रो का कहना है कि जब मेरा आकर्षक शरीर है तो मैं इसे क्यों नहीं प्रदर्शित करूं. उसका कहना है कि न्यूड होने के बाद मैं अपने काम को पसंद करती हूं और इसे पूरी तरह एन्जॉय करती हूं.

महिला को गर्व है नेक्ड वर्क करने में

वहीं कंपनी के जरिए काम करने वाली रो के लिये कंपनी ने कई रूल्स भी बनाए हैं जिनका पालन कस्टमर्स को करना पड़ता है वे केवल न्यूड क्लीनर से बात कर सकते हैं और उनकी शरीर को सुंदरता को निहार सकते हैं.वह क्लीनर को छू नहीं सकते है.

वहीं रो न्यूड क्लीनर का कहना है कि पहले वह हफ्ते में 40 घंटे काम करके 28 हजार पाउंड कमाती थी लेकिन जब से उन्होंने नेक्ड होकर सफाई करनी शुरु की है वह हफ्ते में 16 घंटे काम करती हैं और 57 हजार पाउंड सालाना कमाती हैं.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OjiFIp

No comments:

Post a Comment