विश्व के सबसे मशहूर और ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों में से एक दक्षिण दिल्ली के महरौली क्षेत्र में स्थित कुतुब मीनार अपने रहस्यमीय निर्माण को लेकर लोगों के बीच कौतुहल बनी हुई है। यह दुनिया की सबसे ऊंची ऐसी मिनार है जिसका निर्माण ईंटो से हुआ है। मीनार की ऊंचाई 72.5 मीटर यानि 237.86 फीट है। इसमें 379 सीढिय़ां हैं।
यह युनेस्को द्वारा विश्व धरोहर घोषित की जा चुकी है। दिल्ली के प्रथम मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुतुब मीनार का निर्माण सन 1193 में शुरु करवाया था। ऐबक इसका शुरुआती निर्माण ही करवा सका, उसके उत्तराधिकारी इल्तुतमिश ने इसमें तीन मंजिलों का निर्माण करवाया उसके बाद सन 1368 में फीरोजशाह तुगलक ने पांचवी और अंतिम मंजिल बनवाकर इसका निर्माण पूरा करवाया।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2zF17Oz
No comments:
Post a Comment