Saturday, September 29, 2018

सोनिया के विदेशी मूल मुद्दे पर शरद पवार का साथ देने वाले तारिक ने एनसीपी से दिया इस्तीफ़ा

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार द्वारा राफेल मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में बयान देने पर उनकी ही पार्टी एनसीपी दो फाड़ हो गई है। वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने बगावती तेवर अपनाते हुए पार्टी और लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। तारिक अनवर एनसीपी के महासचिव हैं और बिहार के कटिहार से सांसद हैं।गौरतलब है कि एक मराठी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि लोगों को राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा पर कोई शक है।


advertisement:


पवार ने कहा था कि विमान से जुड़ी तकनीकी जानकारियां साझा करने की विपक्ष की मांग में कोई तुक नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा था कि विमान के दामों का खुलासा करने में कोई नुकसान नहीं है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इसके लिए ट्वीट कर पवार को धन्यवाद तक दिया था।

तारिक अनवर बिहार की कटिहार सीट से कई बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। तारिक अनवर एनसीपी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। हालांकि सियासत की शुरुआत उन्होंने कांग्रेस पार्टी से की थी।

1980 में वह पहली बार कटिहार लोकसभा से निर्वाचित हुए थे। वह भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर भी रहे। सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर शरद पवार का साथ देते हुए 1999 में तारिक ने कांग्रेस छोड़ दी थी। शरद पवार, पीए संगमा और तारिक अनवर ने मिलकर एनसीपी की नींव रखी थी।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2DFM5w9

No comments:

Post a Comment