Tuesday, September 11, 2018

पलकों को घना बनाने के लिए मस्कारा नहीं, करें यह नेचुरल उपाय

आंखों की सुंदरता को बढ़ाने में पलकों का भी एक अहम योगदान होता है। अक्सर महिलाएं आई मेकअप करते समय मस्कारे का प्रयोग अवश्य करती हैं, ताकि उनकी पलकें घनी नजर आएं। लेकिन अगर आप अपनी पलकों को नेचुरल तरीके से घना बनाना चाहती हैं तो इसके लिए इन उपायों का प्रयोग किया जा सकता है-


advertisement:


कैस्टर ऑयल पलकों को घना बनाने का एक आसान व असरदार तरीका है। इसके इस्तेमाल के लिए रात में कैस्टर ऑयल लगाकर सोएं। आप यह प्रयोग नियमित रूप से करें। यकीन मानिए, कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा। वैसे इस उपाय के जरिए लैशेज के साथ-साथ आई ब्रोज को भी घना बनाया जा सकता है।

विटामिन-ई कैप्सूल भी बालों की ग्रोथ में मददगार होता है। ऐसे में आप कैप्सूल को तोड़कर आई लैशेज पर लगाएं। आप चाहें तो लगाकर सो जाएं या फिर 20 मिनट बाद आंखों को साफ कर लें।

मसाज भी आईलैशेज को घना बनाती है। इसके लिए आप रिंग फिंगर से हल्की-हल्की मसाज करें तथा मसाज करने से पहले उंगलियों को अच्छी तरह धो लें। यह आंखों के आसपास के हिस्से में रक्त प्रवाह को बढ़ाएगा। जिससे पलकें भी घनी बनेंगी।

 



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MlgtuI

No comments:

Post a Comment