Friday, September 28, 2018

मिलान फैशन वीक में मॉडल ने किया ऐसा रैंप वॉक, देखने वाले रह गए दंग

आपने कई बार फैशन वीक में कई तरह के फैशनेबल कपड़े आपने मॉडल्स को पहने देखा होगा. हालहि में एक फैशन शो में गोबर से बनी ड्रेस को दिखाया गया था वहीं इस बार मिलान फैशन वीक मे एक मॉडल ने ऐसे कपड़े पहने जो सबसे अलग थे. और उसका मेकअप भी सबसे अलग था. दरअसल इस मॉडल ने सामान्य मेकअप में सफेद और सी ग्रीन जैसे रंग के कपड़े पहनकर ये मॉडल रैंप पर उतरी थी.लेकिन उसकी ड्रेस में ध्यान खींचने वाली चीज थी तीन ब्रेस्ट.

तीन ब्रेस्ट लेकर रैंप शो करने पहुंची मॉडल


advertisement:


जी हां, फैशन वीक में इटली के स्ट्रीटवियर ब्रांड जीसीडीएस (गॉड कान्ट डिस्ट्रॉय स्ट्रीटवियर) ने तीन ब्रेस्ट वाली ड्रेस को पेश किया था. तीसरे ब्रेस्ट को प्रोस्थेटिक ब्रेस्ट के रूप में लगाया गया था. लेकिन मेकअप के दौरान तीनों ब्रेस्ट एक जैसे ही दिखाई दे रहे थे.

मां से मिली थी इस तरह की ड्रेस डिजायन करने की प्रेरणा

इस ड्रेस को जुलिआनो काल्सा ने बनाया था. जिनको इस ड्रेस को डिजाइन करने की प्रेरणा अपनी मां से मिली थी. जब उनकी मां को ब्रेस्ट कैंसर हो गया था. जिसके बारे में पता चलने पर वे काफी दुखी हुए थे. साथ ही काल्सा ने तीन ब्रेस्ट को संस्कृति और कला से जोड़कर भी दिखाया है. वहीं सोशल मीडिया पर भी तीन ब्रेस्ट के कनसेप्ट को लेकर चर्चा छिड़ गई. किसी ने इसे लेकर मजाक किया तो किसी ने इसकी आलोचना की. कई लोग इससे हैरान होकर बस ख़बर भी शेयर कर रहे थे.



from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2DEEUnX

No comments:

Post a Comment