Tuesday, September 11, 2018

पार्टनर से मांग रहे हैं माफी, तो न करें यह गलती

कहते हैं कि माफी मांगने से कोई भी व्यक्ति छोटा नहीं होता और अगर गलती होने पर माफी मांग ली जाए तो इससे रिश्ते में दरार नहीं आती। खासतौर से, अगर आपकी किसी बात से आपके पार्टनर का दिल दुखता है तो माफी मांगने में बिल्कुल भी देर नहीं करनी चाहिए। तो चलिए जानते हैं पार्टनर से माफी मांगते समय किन गलतियों को करने से बचना चाहिए-


advertisement:


जब कभी आप माफी मांगे, तो वह दिल से मांगी गई लगनी चाहिए। कुछ लोग ऐसा जताते हैं कि गलती न होते हुए भी वह माफी मांग रहे हैं। ऐसा भूलकर भी न करें। इस तरह करने से लगेगा कि आप उस पर आरोप लगा रहे हैं और आपका पार्टनर पहले से ज्यादा नाराज हो सकता है।

मांफी मागने का मतलब किसी के सामने झुकना नहीं होता, बल्कि यह दर्शाता है कि आपको अपने पार्टनर की जरुरत है। कुछ लोग सोचते हैं कि उनकी लाइफ में और भी बहुत लोग है जो इस रिश्ते की पूर्ति कर देगें। इसलिए वह कभी भी गलती होने पर माफी नहीं मांगते।

माफी मांगने के लिए अापको अपनी गलती का एहसास होना जरुरी है। साॅरी बोलने से भले ही पैचअप हो जाए लेकिन अगर आप गलती का अहसास करते हैं तो इससे रिश्ता और भी अधिक बेहतर बनता है।

माफी मांगते समय ज्यादा लंबी या गोल मोल बातें नहीं करनी चाहिए। इससे सामने वाले को आपकी माफी मांगने की भावनाएं दिखाई नहीं देंगी। प्यार से भरे शब्दों का इस्तेमाल करके अपनी गलती को मानें और उसके लिए माफी मांगे।



from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Qjc4vH

No comments:

Post a Comment