कांग्रेस के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने यह कहा है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ गठबंधन तय है, हालांकि सीटों के तालमेल के बारे में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी फैसला करेंगे। उन्होंने भविष्य में शिवसेना के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना से पूर्ण्तः इनकार किया। कांग्रेस के राज्य प्रभारी खडग़े ने बातचीत में कहा, ‘‘ राहुल जी और शरद पवार के बीच बातचीत हुई है। NCP के साथ गठबंधन निश्चित है। सीटों के तालमेल के बारे में राहुल जी और आलाकमान फैसला करेंगे।’’ आपको बता दे की राज्य में कांग्रेस ने इन दिनों बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने और जनता के बीच अपने पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए ‘जन संघर्ष यात्रा’ निकाली है।
सब लोग कर रहे हैं एकजुट होकर काम
खडग़े ने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र में जनसंघर्ष यात्रा का पहला चरण आठ सितंबर को पूरा हुआ। इस महीने के आखिर में फिर से यह यात्रा निकलेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सब लोग एकजुट होकर काम कर रहे हैं। कुछ जगहों पर दिक्कत थी लेकिन हम वहां चीजों को सुलझा चुके हैं। सभी लोग पार्टी को जिताने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं।’’ शिवसेना के साथ गठबंधन की संभावना के सवाल पर खडग़े ने कहा, ‘‘मुझे इसकी कोई संभावना नजर नहीं आती।’’
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Qlxvw8
No comments:
Post a Comment