आजकल प्रत्येक जॉब के लिये रिज्यूम सब्मिट करना आवश्यक हो गया है. लोग नौकरी के लिये इंटरव्यू देने जाने से पहले रिज्यूम को कंप्यूटर पर बनवाते हैं और अच्छे से सजाकर उसका प्रिंट आउट निकलवाते हैं ताकि उनको जॉब मिल सके. लेकिन कई बार लोग जॉबलेस होते हैं कि उनके पास रिज्यूम प्रिंट आउट तक के लिये पैसे तक नहीं होत, ऐसा ही एक मामला अर्जेंटिना में सामने आया है.जहां एक शख्स का हैंडरिटन रिज्यूम इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस रिज्यूम को फेसबुक पर अभी तक 10 हजार से ज्यादा शेयर्स और 19 हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं.
हाथ से लिखा रिज्यूम
दरअसल, Argentina में रहने वाले 21 साल की कार्लौस नौकरी ढूंढने को निकले थे लेकिन उनके पास प्रिंटआउट के पैसे नहीं थे. जिस वजह से वह अपना रिज्यूम हाथ से लिखकर ही इंटरव्यू देने चल गया. दरअसल, कार्लोस दुआर्टे के पास एक कैफे से जॉब ऑफर आया था. उनके पास वेटर, बर्तन साफ और सेल्स का एक्सपीरियंस था. कार्लोस ने हाथ से रिज्यूम लिखकर तैयार किया. लेकिन कई लोगों ने कार्लोस को अपमानित किया.
मिल रहे हैं कई जॉब ऑफर्स
लेकिन यूजीनिया लोपेज़ ने उनकी काबिलियत को पहचाना और उनके हैंड रिटेन रिज्यूम को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. उन्होंने लिखा- ‘इनके पास रिज्यूम प्रिंट आउट कराने के पैसे नहीं थे. तो इन्होंने हाथ से ही बड़े अच्छे से अपना रिज्यूम तैयार किया. मुझे नहीं पता था कि पोस्ट करने के बाद उनके रिज्यूम को इतना शेयर किया जाएगा. आज कार्लोस का इंटरव्यू है.’
सोशल मीडिया पर यह रिज्यूम काफी वायरल होने के बाद कार्लोस को कई जॉब ऑफर मिले हैं. दुआर्टे ने कहा- ‘मैंने यूजीनिया को अपना रिज्यूम दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वो मेरे लिए एंजिल है.’
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Ngdu7C
No comments:
Post a Comment