हनीमून किसी भी कपल की जिन्दगी का एक यादगार समय होता है। इस दौरान दोनों पार्टनर को एक-दूसरे को समझने का मौका मिलता है। अगर आप भी अपने हनीमून को पूरी तरह इन्जाॅय करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ तरीकों को अपना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
हनीमून की तस्वीरें बेहद अलग और यादगार होती है। इसलिए आप कुछ बेहद अलग पिक्चर्स क्लिक करें। जैसे कि जब वह सो रहा हों, हंस रहा हो, किसी से बात कर रहा हो। यह स्पेशल मूमेंट जिन्दगी भर भी नहीं भूले जाते।
हनीमून पर आप कुछ अलग करने का प्रयास करें। कुछ एंडवेंचर्स जैसे टैकिंग, पैराग्लाइडिंग, वाटर स्पोटर्स का मजा लीजिए। देखिए आप इन पलों को कभी भी नहीं भूल पाएंगे। वैसे भी जब यह सब करते हुए आप डरेंगे या फिसलने लगेगी तो पार्टनर आपको अपनी मजबूत बाहों में थाम लेगा ये भी अपने आप में एक अनोखा अनुभव होगा।
हनीमून का समय सिर्फ आप दोनों का है और उसके हर पल को आपको जीना है। इसलिए इस दौरान अपनी फैमिली, फ्रेंडस, ऑफिस सब को भूल जाएं। बस आप और आपका पार्टनर इस समय आपकी दुनिया सिर्फ यही हैं।
होटल के पूल में अपने पार्टनर के साथ स्वीमिंग करना भी एक बेहद अच्छा आईडिया है। आपको भले ही तैरना आए या ना आए लेकिन एक दूसरे के करीब आने में मदद जरूर मिलेगी।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Rax7kr
No comments:
Post a Comment