राफेल डील को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार का बयान जहां उनकी ही पार्टी में फूट डाल गया वहीं विपक्ष की इस बयान पर बाछें खिल गई हैं। एनसीपी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार से कटिहार से सांसद तारिक अनवर ने पवार के बयान से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है। पवार के बयान के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पवार का शुक्रिया अदा किया, साथ ही उनके बयान को आधार बनाकर राफेल को लेकर मोदी सरकार को घेरने वाली कांग्रेस पर निशाना साधा। आमित शाह ने पवार के इस बयान पर उनका आभार भी जताया है।
एक मराठी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि लोगों को राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा पर कोई शक है।
पवार ने कहा था कि विमान से जुड़ी तकनीकी जानकारियां साझा करने की विपक्ष की मांग में कोई तुक नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा था कि विमान के दामों का खुलासा करने में कोई नुकसान नहीं है।
गौरतलब है कि अभी देश के राजनीतिक हलकों में राफेल सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है, विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार को घेर रही है। सबसे बड़े विपक्षी नेता राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर राफेल विमान की डील को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं, ओर राफेल विमान की सही कीमत सार्वजानिक करने की मांग कर रहे हैं।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OSASJD
No comments:
Post a Comment