घर में यदि वास्तुदोष होता है, तो कुछ भी ठीक नहीं होता। वास्तुदोष घर में नकारात्मकता को बढ़ावा देती है, लेकिन अगर आप अपने घर के वास्तुदोष को दूर करना चाहते हैं तो इसमें मोरपंख की सहायता ली जाती है। मोरपंख पैसों की किल्लत से लेकर परिवार के सदस्यों में लड़ाई-झगड़ा और भी कई तरह की परेशानियां को दूर करने में मददगार है। मोर पंख को घर में रखने से घर में किसी तरह की नेगेटिव एनर्जी का प्रवेश नहीं होता। बस जरूरत है इसका सही तरह से इस्तेमाल करने की। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में पैसों की बारिश हो तो आप मोर पंख को दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें। इस दिशा में रखने से घर में हमेशा सकारात्मक माहौल बना रहेगा।
जरूरी नहीं है कि असली मोर पंख को ही घर में जगह दी जाए। आप चाहें तो असली मोर पंख रख सकते हैं या फिर उसको पेंटिग भी घर में रख सकते हैं।
मोरपंख पति-पत्नी के संबंधों को भी प्रगाढ़ बनाता है। बेडरूम में मोर पंख या उसकी तस्वीर लगाने से पति.पत्नी के बीच का प्यार बढ़ता है। मगर ध्यान रहे कि मोर पंख को दरवाजे के ठीक सामने लगाएं। इससे नेगेटिव एनर्जी दूर होती है।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2oWa9AP
No comments:
Post a Comment