Tuesday, September 25, 2018

पहचानिये कौन सा तिल हो सकता है कैंसर की शुरुवात

शरीर पर तिल व मस्से होना आम है। तिल व मस्से शरीर में कही भी उभर आते हैं और फिर अपने आप कभी भी गायब हो जाते हैं। कई बार एक मामूली तिल भी आपके लिए कैंसर जैसी प्रॉब्लम पैदा कर सकता है, जानिए कैसे।

  • ज्यादातर तिल का रंग काला होता है।
  • अगर आपको अपने तिल में मल्टीकलर नज़र आ रहे हैं, तो सावधान हो जाएं और डॉक्टर की सलाह लें। यह कैंसर की दस्तक हो सकती हैं।
  • यदि आपका तिल 1-5 मिलिमिटर से बड़ा है तो आपको तुरंत अपने चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।
  • अगर आपके तिल का साइज़ बढ़ता जा रहा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए क्यूंकि वो तिल नहीं कैंसर सेल है।

advertisement:




from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OQoB8I

No comments:

Post a Comment