जयपुर: साल के अंत में होने वाले चार राज्यों के विधानसभा चुनावो को देखते हुए बीजेपी ने कमर कस ली है| इसी क्रम में मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जयपुर पहुचे जहाँ उन्होंने कार्यकर्ताओ को संबोधित किया| शाह ने कहा की बीजेपी अंगद का पांव है और इसे कोई उखाड़ नहीं सकता है| हम एक बार फिर राजस्थान में अपना परचम लहरायेगे|
अखलाख और अवार्ड वापसी के बाद भी जीते– जयपुर में अमित शाह ने कहा कि अखलाक और अवॉर्ड वापसी के बाद भी बीजेपी को जीत हासिल हुई थी, कुछ भी हो जाए, जीत उन्हीं की होगी। शाह ने कहा कि राज्य में होने वाला चुनाव किसी विधायक या मंत्री के लिए नहीं है बल्कि ये बीजेपी के लिए है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले इन चुनाव अहम हैं और वो फिर से उभरकर आएंगे।
कांग्रेस को घेरा– शाह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा की “पहले मनमोहन सिंह जिस देश में जाते थे तो पता ही नहीं चलता था और दो लाइन बोलकर चले आते थे| अब मोदी जहाँ जाते है वहां लोग स्वागत के लिए पलके बिछा देते है और हजारो भारतीय वहां मौजूद होते है|
आपको बता दे की राजस्थान में इस बार सियासी समीकरण कुछ ऐसे है जिसे समझना बड़े बड़े राजनीतिक पंडितो के बस की बात नहीं है| आमतौर पर हर पांच साल में यहाँ सरकार बदल जाती थी लेकिन इस बार समीकरण अलग दिखाई दे रहे है|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2O8WvFe
No comments:
Post a Comment