विवेक तिवारी की पुलिस की गोली से मोत के बाद विपक्षी पार्टियों ने इस घटना पर सवाल उठाते हुए यूपी पुलिस और योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। इस मामले में कांग्रेस ने योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया की पुलिस को आर्डर देने वाली आदित्यनाथ सरकार को इस मामले पर जवाब देना होगा।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री ओर पुलिस पर निशाना साधा, पहले ट्वीट में सिंघवी ने कहा कि राज्य प्रायोजित मुठभेड़ गुजरात विकास मॉडल का हिस्सा है। अब यूपी सरकार द्वारा अपनाया गया।
State sponsored encounter is the part of Gujrat Vikas model. Now adopted by the UP government.
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) September 30, 2018
दूसरे ट्वीट में सिंघवी ने कहा, जब भी आपको किसी ऐसी पुलिस पर गर्व होता है जो लोगों मुठभेड़ करती है या मुख्यमंत्री की महानता दिखती है, जो ऐसी चीजें करता है जो दूसरों को नुकसान पहुंचाती हंै और आपको चोट नहीं पहुंचाती हैं, तो कृपया प्त विवेक तिवारी किलिंग याद रखें।
Whenever you are proud of a police that encounters people or see greatness in a Chief Minister who does things which hurts others and won't hurt you, please remember #VivekTiwariKilling
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) September 30, 2018
यही कारण है कि मैं यूपी सरकार की राज्य प्रायोजित हत्या के रूप में प्त विवेक तिवारी कोलिंग कर रहा हूं। सभी ट्वीट #विवेकतिवारी से किए गए।
This is why I am calling #VivekTiwariKilling as a state sponsored murder of the UP government. https://t.co/RmOusHVkg1
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) September 30, 2018
गौरतलब है कि विवेक तिवारी देर रात अपना स्टोर बंद करके अपनी साथी कर्मचारी को उनके घर ड्रोप करने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान पुलिस ने गाड़ी रोकने की कोशिश की और इसी जद्दोजहद में पुलिस ने गोली चला दी और विवेक तिवारी की मौत हो गई।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2IrmMg2
No comments:
Post a Comment