Tuesday, September 25, 2018

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ : गधे पर बैठ दिखे आमिर खान, आउट हुआ नया लुक

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को लेकर सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं| इस फिल्म को लेकर दर्शक भी काफी उत्सुक है| इस फिल्म में ऐसा पहली बार होगा जब दो बड़े सितारे आमिर और अमिताभ एकसाथ काम करते हुए दिखेंगे| इस फिल्म के मेकर्स कई दिनों से मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी कर रहे हैं| अब इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के लुक के बाद अमिर खान का लुक आउट किया गया है।


advertisement:


बता दें, आमिर खान ने खुद ने अपना लुक सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है, ‘और ई हैं हम । फिरंगी मल्लाह । हम से जयाया नेक इंसान इस धरती पे कहीं नहीं मिलेगा आपको । सच्चाई तो हमरा दूसरा नाम है और भरोसा हमरा काम। दादी कसम।’

रिलीज़ हुए मोशन पोस्टर में आमिर खान गधे पर बैठे हुए सलाम पोज़ करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस पोस्टर में उन्होंने हरे रंग की जैकेट और सफेद धोती पैंट पहन रखी है जो एकदम अलग लुक दे रही है। इस पोस्टर में आमिर ने अपनी कमर से शराब की बोतल भी बांध रखी
है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ का ट्रेलर जल्द रिलीज होंगे वाला हो। सिनेमाघरों में यह फिल्म 8 नवंबर को दस्तक देगी। इस फिल्म में आमिर खान, अमिताभ, कटरीना कैफ और फातिमा सना जैसे मशहूर एक्टर्स हैं| यह फिल्म विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित है।



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2IcJKHH

No comments:

Post a Comment