Sunday, September 30, 2018

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता का एक और खुलासा, इस डायरेक्टर ने कहा था कपड़े उतारने के लिए

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने एक और खुलासा करते हुए एक डायरेक्टर पर आरोप लगाया है। तनुश्री दत्ता का कहना है कि वह साल 2005 में ‘चॉकलेट’ फिल्म की शूटिंग के दौरान बदसलूकी का शिकार हुईं. कथित तौर पर फिल्म के डायरेक्टर ने उनसे ऑफ कैमरा कपड़ा (कोट) उतारकर डांस करने के लिए कहा था। तनुश्री दत्ता ने डॉयरेक्टर का नाम तो नहीं लिया लेकिन इस फिल्म के डायरेक्टर का नाम तो सब जानते हैं।


advertisement:


‘चॉकलेट’ फिल्म में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और सुनील शेट्टी ने भी साथ में काम किया था। तनुश्री दत्ता ने यह भी बताया कि इस मसले पर वहां पर मौजूद इरफान खान और सुनील शेट्टी ने उन्हें सपोर्ट किया।

तनुश्री दत्ता इससे पहले नाना पाटेकर पर उत्पीड़न के आरोप लगा चुकी हैं। एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने ‘हॉर्न ओके प्लीज’ फिल्म की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर के हाथों बदसलूकी की बात कही है। तनुश्री का आरोप है कि नाना पाटेकर सेट पर उनके साथ बेहद बदतमीजी से पेश आते थे।

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के करियर की शुरुआत 2005 में फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’ से हुई। उन्होंने ‘ढोल’, ‘गुड बॉय बेड बॉय’, ‘स्पीड’ जैसी फिल्मों में काम किया। तनुश्री दत्ता आखिरी बार एक्ट्रेस साल 2010 में फिल्म ‘अपार्टमेंट’ में नजर आई थीं।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2OosFQx

No comments:

Post a Comment