Sunday, September 30, 2018

यह हैं मिस मालिनी, ब्लॉग पर आते हैं लाखें यूजर्स

राजस्थान के स्टार्टअप्स् के लिए खास कार्यक्रम ‘टाई स्मैशअप 2018‘ के चौथे संस्करण का समापन जयपुर के एक होटल में हुआ । देशभर से आये स्पीकर्स ने स्टार्टअप्स के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुये बताया कि एक संस्थापक को हमेशा अपने कर्मचारियों के साथ समय-समय पर बिजनेस कम्युनिकेशन करते रहना चाहिये जिससे कि कर्मचारियों को भी संस्था के विजऩ और पैशन का पता लग सके।


advertisement:


सफलता मंत्र के रूप में ’कंन्टेंट और डिजिटल’ की शक्ति के बारे में बात करते हुए, मिस मालिनी एंटरटेनमेंट की फाउण्डर मालिनी अग्रवाल ने कहा, मैंने 2008 में मिस मालिनी एंटरटेनमेंट नामक ब्लॉग बना अपनी इस यात्रा की शुरूआत की।

मेरा लक्ष्य इस नये माध्यम के जरिये पत्रकारिता को एक नये सिरे से प्रतिस्थापित करना था और मुझे खुशी हैं कि मेरे इस माध्यम के जरिये खुशीयों का प्रसार हो रहा हैं क्योंकि यह एक सर्वविदित तथ्य हैं कि वर्तमान में इंटरनेट और सोशल मीडियम्स पर जमकर नकारात्मकता का प्रसार हो रहा हैं। यह पूछे जाने पर कि आज के दौर में युवा पैसे और शोहरत के लिये सोशल मीडिया पर छाना चाहते हैं इस पर मालिनी ने कहा आप जितना इस मिथ्या आकर्षण से बचेगें उतने ही सफल साबित होगें।

आप सोचिये और वो ही काम कीजिये जिसे आप दिल से पंसद करते है। भले ही वह काम आप निशुल्क में करे तो इसमें कोई परहेज़ नहीं होगा। लोग मुझे यानी मिस मालिनी को एक ब्रांड समझते है पर हकीकत में यह मेरी पहचान है। चुंकि इसलिये मैं जो भी करती हुं उसको लेकर मैं सचेत रहती हूं।’’ साथ ही उन्होने यह भी बताया कि उनके ब्लॉग पर 40 लाख यूनिक विजिटर्स आते है वहीं सोशल मीडिया पर यूनिक विजिटर्स की संख्या लगभग 1 करोड़ प्रतिमाह है।

कार्यक्रम के दूसरे दिन की-नोट एड्रेस, पैनल डिस्कशन व मेन्टरिंग सैशन आयोजित हुये जिनमें फंकी पिचेस, जयपुर स्टार्टअप टेल्स, माय स्टोरी, स्टार्टअप इन्वेस्टमेंट इत्यादि शामिल थे। इसके अलावा पहले दिन आयोजित हुई वन-ऑन-वन स्पीड डेटिंग से चुने हुये 6 स्टार्टअप्स ने स्मैशर पिचेस भी दिये।

इसमें प्रत्येक स्टार्टअप्स को 3 मिनट का समय दिया गया। चुनिंदा स्टार्टअप्स में अल्फालियस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, फेब्रिक मोंडे मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, कटोरी फ्रेश इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, लेट्सइन्डोर्स डवलपमेंट, वोबोट इंटेलिजेंस प्राइवेट लिमिटेड, तथा ज़ेन एआई शामिल थे।

 



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NURMv7

No comments:

Post a Comment