Sunday, September 30, 2018

भारत ने बताया पाकिस्तान के साथ वार्ता रद्द करने का मुख्य कारण

बुरहान वानी के नाम पर जारी डाक टिकट को लेकर भारत ने पाकिस्तान से कड़ी आपत्ति जताई है। आपको बता दे की भारत ने पाकिस्तान से इन डाक टिकटों को वापस लेने की मांग की है। पाकिस्तान के डाक विभाग ने हाल ही में यह टिकट जारी किए हैं, जिनमें 2016 में मारे गए हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी समेत कई सारे अन्य आतंकियों को हीरो बताया गया है।


advertisement:


कूटनीतिक सूत्रों ने यह बताया कि पाकिस्तान से कहा गया है कि वह तत्काल प्रभाव से इन डाक टिकटों को जल्द वापस ले। आपको बता दे की संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर विदेश मंत्रियों सुषमा स्वराज और शाह महमूद कुरैशी के बीच वार्ता को रद्द किए जाने को लेकर भारत ने इन डाक टिकटों को भी एक वजह बताया है। पहली बार इन टिकटों को इस साल जुलाई में जारी किया था।

लेकिन भारत के अथॉरिटीज का यह कहना है कि पाकिस्तानी PM के प्रस्ताव के बाद विदेश मंत्री स्तर की वार्ता तय करने के दौरान एक बार फिर से इन्हें जारी किया गया। भारत ने यह कहा है कि पाकिस्तान ने इन 20 डाक टिकटों को जारी कर आतंकियों को महिमामंडित करने का काम किया है। इससे यह पता चलता है कि पाकिस्तान अपने रवैये में सुधार नहीं करने वाला है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RemRHM

No comments:

Post a Comment