
अमूल, पराग, मदर डेयरी को बाजार में टक्कर देने के लिये आज पतंजलि ने अपने 5 डेयरी प्रोक्डट्स को लॉन्च कर दिया है. जिसमें से दूध की कीमत को सामान्य मूल्य से 2 रुपये कम पर बेचा जाएगा.आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बाबा रामदेव ने पतंजलि के 5 नए उत्पादों को लॉन्च किया. डेयरी उत्पादों में दूध, छाछ, पनीर, दिव्य जल, पतंजलि फ्रोजन बाजार में उपलब्ध होगा.
पतंजलि दूध
वहीं पतंजलि का दूध राजस्थान में 38 रुपेय प्रति लीटर मिलेगा तो दिल्ली और एनसीआर सहित अन्य शहरों में 40 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.पतंजलि दूध की कीमत आधा लीटर 20 रुपये, 200मिली 10 रुपए का उपलब्ध होगा.
पतंजलि दही
पतंजलि गाय का दही 50 रुपये किलो. 400 ग्राम पाउच 25 रुपये, 200 ग्राम पाउच 15 रुपये और 400 ग्राम कप 40 रुपये, 200 ग्राम कप 20 रुपये और 85 ग्राम कप 10 रुपये का होगा.
पनीर औऱ छांछ
पतंजलि छाछ की कीमत 500 मिली 10 रुपये और मसाला छाछ 200 मिली 5 रुपये और 400 मिली 10 रुपये होगी.पतंजलि गाय के दूध का पनीर 1 किलो 280 रुपये में मिलेगा वहीं 200 ग्राम 65 रुपये में मिलेगा.
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2xdIdMw
No comments:
Post a Comment