प्यार में भले ही पैसा न दिखता हो लेकिन प्यार करना इतना भी आसान नहीं है। जब आप डेट पर जाते हैं तो काफी सारे पैसे खर्च हो जाते हैं। कुछ लोगों की जेब में इतने पैसे नहीं होते कि वह अपने पार्टनर को महंगे रेस्टोरेंट में खाना या फिर मंहगे गिफट दे सकें। ऐसे में अगर आप भी कम बजट में डेटिंग करने का मन बना रहे हैं तो चलिए आज हम आपको कुछ बेहद आसान तरीके बता रहे हैं-
आॅनलाइन बहुत से नामी रेस्त्रां में कई तरह के आॅफर मिलते हैं। इसलिए डेट पर जाने से पहले एक बार आॅनलाइन अवश्य खें। इससे आपको कम बजट में शानदार व रोमांटिक डेटिंग करने का मौका मिलेगा जो कि आपके जेब पर भारी भी नहीं पड़ेगा।
अक्सर लोग डेट का नाम सुनते ही समझते हैं कि उनकी जेब ढीली होने वाली है। लेकिन डेटिंग सिर्फ माॅल में शाॅपिंग करना या किसी महंगे रेस्टोरेंट में डिनर या लंच करना ही नहीं है। आप चाहें तो अपनी डेट की प्लानिंग एडवेंचर जगहों पर भी कर सकते हैं जो कि आपके बजट के अनुसार बैठेगा। इस तरह आप डेटिंग के बहाने से रोमांस के साथ-साथ रोमांच का भी आनंद लेंगे ।
कम बजट में डेटिंग का सबसे अच्छा तरीका है लाँग ड्राइव। वैसे भी लड़कियों को लाँग ड्राइव पर जाना बेहद भाता है। अगर आपके पास अपनी गाड़ी या बाइक है तो आप अपने वीकेंड वाले दिन एक रोमांटिक लाँग ड्राइव की प्लानिंग कर सकते हैं।
from लाइफस्टाइल – Navyug Sandesh https://ift.tt/2xLhWGa
No comments:
Post a Comment