विवेक तिवारी हत्या के मामले में उनकी पत्नी कल्पना तिवारी का रो रोकर बुरा हाल है। पति के इस तरह चले जाने से कल्पना अपने होश और सुधबुध खो बैठी हैं। मीडिया से बात करते हुए कल्पना ने घटना वाली रात के बारे में बताया कि अगले दिन नए फोन की लांचिंग थी, इसलिए विवेक स्टोर पर देर तक तैयारियों के लिए रुके। मैंने जब उन्हें फोन किया तो उन्होंने कहा कि मैं थोड़ा लेट आऊंगा।
लेकिन, 1:30 बजे बाद से कोई फोन नहीं आया, और जब मैंने कॉल किया तो फोन स्विर्च ऑफ था। कल्पना ने बताया कि रात 3 बजे लोहिया अस्पताल से फोन आया कि इन साहब का एक्सीडेंट हुआा है और साथ मैं एक लेडी थी वह भी चोटिल हुई है। इसके बाद जब मैं अस्पताल भागी तो कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था।
जब मैंने पुलिस वालों से घटनास्थल पर ले जाने को कहा तो मैंने विवेक की कार देखी तो कार की विंडस्क्रीन का गोली का निशान (छेद) था। अब इस पूरे मामले पर कल्पना तिवारी से जवाब मांगा है। कल्पना ने कहा कि किसने पुलिस को एक आम आदमी पर गोली चलाने का अधिकार दिया। इस मामले पर पुलिस का कहना है कि विवेक ओर उसकी साथी कर्मचारी कार में आपत्तिजनक हालत में थे, विवेक की पत्नी ने कहा, अगर ऐसा था तो उन्हें पकडक़र अस्पताल ले जाते और जांच करते गोली माारने का अधिकार आपको किसने दिया, इस पर मुख्यमंत्री जवाब दें।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2NRC8jN
No comments:
Post a Comment