
पीएम नरेंद्र मोदी ने सिक्किम में पाक्योंग हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। इसके साथ ही सिक्किम का यह ऐतिहासिक क्षण साबित हुआ। विमानन मानचित्र पर सिक्किम का नाम भी दर्ज हो गया है। सिक्किम एयरपोर्ट की सबसे खास बात उसकी खूबसूरती है। एयरपोर्ट पहाड़ों के बीच बना हुआ है। हवाई पट्टी बिल्कुल पहाड़ों के बीच बनाई गई है।
Serene and splendid!
Clicked these pictures on the way to Sikkim. Enchanting and incredible! #IncredibleIndia pic.twitter.com/OWKcc93Sb1
— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2018
चारों तरफ बादलों ओर हरियाली से भरे पहाड़ों से घिरा यह एयरपोर्ट बिल्कुल किसी सपने के मंजर से कम नहीं लगता। सिक्किम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सिक्किम की वादियों की तस्वीरें भी शेयर की थीं। जबकि पाक्योंग हवाई अड्डे की तस्वीरें भी प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई हैं। पहाड़ों के बीच बना यह एयरपोर्ट आधुनिकता की नई इबारत लिख रहा है।
Addressed a public meeting in Pakyong, Sikkim. Talked about the numerous steps being taken for the transformation of the Northeast particularly towards improving connectivity, infrastructure, agriculture among other areas. Sharing my speech. https://t.co/JQNGGIFNmx pic.twitter.com/ad2l0c9dnn
— Narendra Modi (@narendramodi) September 24, 2018
- यह सिक्किम का पहला और भारत का 100वां एयरपोर्ट है।
- पाक्योंग एयरपोर्ट समुद्र तल से 4,500 फीट की ऊंचाई पर बना है।
- इस हवाई अड्डे को वर्ष 2008 में मंजूरी मिली थी।
- यह एयरपोर्ट 206 एकड़ में फैला है। इसमें जियोटेक्निकल इंजिनियरिंग का इस्तेमाल किया गया है।
- यहां की मिट्टी में एयरपोर्ट की जरूरतों के हिसाब से बदलाव किए गए हैं।
- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक, पाकयोंग हवाई अड्डे का निर्माण लगभग 600 करोड़ रुपये में हुआ।
- गंगटोक से इस हवाई अड्डे की दूरी 33 किलोमीटर है।
- पाक्योंग हवाई अड्डा के निर्माण में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आई है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2DqWsnB
No comments:
Post a Comment